जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत पर मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भाजपा के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताया जा रहा है, लेकिन इसके सारे साक्ष्य सामने आ चुके हैं. साक्ष्य के आधार पर यह बताया गया कि विजय कुमार सिंह प्रदर्शन में शामिल ही नहीं हुए थे. ऐसा उनके मित्र के द्वारा बताया गया है.
ललन सिंह ने दावा किया है कि मृतक विजय सिंह के के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले हैं, लेकिन भाजपा इस मामले को गोदी मीडिया के सहारे तूल देकर मुद्दा बनाने पर तुली हुई है. ललन सिंह भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी के पास साक्ष्य है कि पुलिस की पिटाई से विजय कुमार सिंह की मौत हुई है तो साक्ष्य प्रस्तुत करें.
ललन सिंह ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर नई चार्जशीट के बाद इस्तीफे को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि सीबीआई ने इस केस में पहले ही यह बता दिया कि पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं, लेकिन भाजपा और गोदी मीडिया के द्वारा इस मामले को तूल देकर कितने बार बार नाम जोड़ा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि कल तक भ्रष्टाचार की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री एनसीपी के नेताओं को अपने पाले में कर लेते हैं, और गोदी मीडिया इसे नहीं दिखाती. वहीं मणिपुर को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मणिपुर में जिस तरह के हालात हैं, उस पर कोई भी मीडिया प्रचारित नहीं कर रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.