शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत नैनवा में शनिवार को सैकडो शिक्षको ने हाथो में नारे लिखी तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर शिक्षा बचाओ पदयात्रा और सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया।पदयात्रा शिक्षको से बीएलओ कार्य समेत आयेदिन करवाए जा रहे समस्त गैरशेक्षणिक कार्यों से मुक्ति,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर से रोक हटाना,महात्मा गांधी विधालयो में संविदा पर की जा रही भर्ती पर रोक लगाकर सरकारी नियमित भर्ती करना,वेतन विसंगतियां दूर करना,8-16-24-32 वर्ष पर चार एसीपी का लाभ देकर पद्दोन्नती पद का वेतनमान दिया जावे,रिक्त पड़े 1 लाख पदो को शीघ्र भरना,कई सालो से पेंडिंग पड़ी डीपीसी करना,माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न की मांग सरीखी विभिन्न मांगो के लिए पंचायत समिति कार्यालय से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय,बस स्टेंड होती हुई तहसील कार्यालय पर समापन हुआ फिर वहा भी नारे लगाकर प्रदर्शन कर सैकड़ों शिक्षको की मौजूदगी में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया।सभा में सभी शिक्षको ने सहमति से निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो 4 अगस्त तो सभी 33 जिला मुख्यालय पर सभी शाखाओं के शिक्षक एकत्रित होकर पदयात्रा पश्चात सभा का आयोजन कर सद्बुद्धि यज्ञ भी करेंगे।
इस दौरान अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,मंत्री मोहन प्रजापत,पर्यवेक्षक ज्ञानचंद जैन,मिडिया प्रभारी पंकज जैन,कोषाध्यक्ष नाथूलाल बैरवा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवराज गुर्जर,उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी,कर्मचारी महासंघ एकीकृत अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,राजाराम मीणा,कन्हैयालाल चोपदार,सीताराम धाकड़,शान मीणा,कृष्ण चौधरी,मस्तराम मीणा,किशनलाल कहार,महेंद्र शर्मा,एमडी अंसारी,मनीष जैन,महेशनारायण शर्मा,रामधन चौधरी,बुद्धिप्रकाश चौधरी,मुकेश पोटर,एमडी अंसारी,देवलाल गुर्जर,अब्दुल सलाम,लोकेश मीणा,रामकेश मीणा,हरसहाय गुर्जर,आत्माराम नागर,अमित शर्मा,जगदीप सिंह,शंकर लाल बैरवा,सुनील नागर,अनिल साहू,संजय चौधरी,दुर्गाशंकर मीणा,मुकेश चौधरी,रमेश डांगी,विकास यादव,दिनेश नामा,रवि पालीवाल,इंद्रजीत मीणा,कमलेश शर्मा,अरविंद शर्मा,आरएल गुर्जर,रोहित बैरवा,कार्तिकेय सुजारिया,हंसराज मीणा,कालूलाल गुर्जर,विनोद जैन,सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.