जिला अस्पताल धौलपुर के मीटिंग हॉल में जिले समस्त नर्सेज,एएनएम,एलएचवी की स्युंक्त मीटिंग की गई।जिसमे 11 सूत्री मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की गई।जिसमे केंद्र के समान वेतन भत्ता, छटे व सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर ,रही कमियों को दूर करने,एएनएम,ट्यूटर एलएचवी,के पद नाम परिवर्तन,यूनिफॉर्म कोड बदलने ,स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापना,दवाई लिखने का अधिकार,नर्सिंग ऑफिसर को गैजिटेड करने जैसी अनेक मांगे समाहित है। गौरतलब है की उक्त 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान नर्सेज की जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन दो माह से शान्ति पूर्ण तरीके से चलने के बाद भी सरकार ने हमारी तरफ ध्यान नहीं दिया।समस्त वार्ताएं विफल रही।इससे समस्त नर्सेज में रोष व्याप्त है। आज धौलपुर के समस्त नर्सेज ने ,प्रांतीय नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर एक अकस्मित मीटिंग कर नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का घटन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से हरिशंकर शर्मा एवं अमृत लाल द्रोण को संघर्ष समति का जिला संयोजक नियुक्त किया गया ।आज की मीटिंग में मुकेश शर्मा,सुरेश सिकरवार,सरदार सिंह कुशवाह,धनीराम शर्मा,शिव कुमार शर्मा,मोहर मीणा,पंकज मुद्गल,अवररा खान,ओमप्रकाश लोधी ,रविन्द्र त्यागी, विकास त्यागी ,जीतेंद्र कुमार,सुरेश लोधा,प्रह्लाद गुर्जर,रमाकांत परमार,जग्गी मान साहब,सुशील बघेला , केशव देव मल्हैला,धर्म सिंह गुर्जर, भगत सिंह मौजूद रहे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.