उपखंड क्षेत्र के गाँव कोलाहेडा और डूंगा का बास सहित अन्य ग्राम पंचायतो को जोड़ने वाली सड़के इन दिनों जल भराव से तालाब बनी हुई हैं | जिससे वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं | अधिवक्ता समीक गंगावत ने बताया कि कोलाहेडा मोड़ मुख्य सड़क से कोलाहेडा, डूंगा का बास, चांदपुरी, अजबपुरा को जाने वाली मुख्य सड़क कई वर्षो से जर्जर है बरसात के दिनों में तो इन सड़को की हालात बेहद ख़राब हो जाती है और सड़क पर जगह-जगह जलभराव से तालाब जैसी स्थिति बनी जाती हैं | जिससे स्कुल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड रहा हैं | ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 साल पहले सड़के बनाई गई थी | उसके बाद अभी तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से न तो मरम्मत कार्य किया गया और न ही बनाई गई | मुख्य सड़क मार्ग होने से रोजाना सैकड़ो ग्रामीण और स्कूली बच्चों का आवागमन रहता हैं | ग्रामीणों ने कई बार उधोग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत को भी जर्जर सड़क के बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई | इधर पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता मनीष धार ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत नॉन पेचेबल सड़क निर्माण को लेकर विभाग को मंजूरी के लिए निविदा भेजी गई है | कार्य आदेश होते ही सड़क का काम शुरू कर दिया जायेंगा | एईएन ने बताया कि जहाँ पानी भराव हो रहा हैं वहां जेसीबी की सहायता से सही करा दिया जायेंगा|
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.