Download App Now Register Now

उद्धव ठाकरे को राजनीति और बजट की समझ नहीं... देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व CM पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को यह कहते हुए उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधा कि पूर्व मुख्यमंत्री कहा करते थे कि उन्हें राजनीति, बजट आदि की समझ नहीं है, वहीं वर्तमान सरकार इन चीजों को समझती है. यहां ‘शासन आपल्या डारि’ (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि शिवसेना-भाजपा-राकांपा (अजित पवार गुट) सरकार आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाएगी.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पिछले मुख्यमंत्री कहा करते थे कि उन्हें राजनीति, बजट, सहकारी क्षेत्र और कई अन्य चीजें समझ में नहीं आती हैं. इसलिए (शरद) पवार साहेब ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि वह (उद्धव) राजनीति भी नहीं जानते हैं. लेकिन हम सबकुछ– बजट, राजनीति और अर्थशास्त्र समझते हैं.’ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है जिन्होंने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की तथा उन्हें गरीबी हटाने का श्रेय जाता है.

फडणवीस ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कई कदम भी गिनाये. उन्होंने कहा, ‘हमने आंगनवाड़ी कर्मियों तथा कोतवालों का मानदेय बढ़ाया. हमने एमएसआरटीसी बस यात्रा में महिलाओं के लिए आधे किराये की छूट तथा 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त यात्रा जैसे निर्णय लिये. आशा है कि यह सरकार आपकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी.’

उन्होंने सरकारी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए भगवान राम का भी उल्लेख किया क्योंकि नासिक में भगवान राम का एक प्रसिद्ध मंदिर है. उन्होंने कहा, ‘सरकार बस आपके द्वार ही नहीं, बल्कि भगवान राम के दरबार में भी आई है. नासिक कुंभमेले की भूमि है. यह कार्यक्रम अपने आप में ही कुंभ मेला है. सरकार को आखिरी व्यक्ति तक ले जाने के हमारे प्रयास के तहत यह हमें आपकी सेवा करने की अनुमति देता है.’

फडणवीस ने कहा, ‘उसके बाद भी कुछ लोगों को दिक्क्ते हैं. उनकी दिक्कतों का हल करने के लिए हम एकनाथ शिंदे को लाये और अब हमने अजित दादा (पवार) को भी साथ लिया है. हमारी सरकार ने हाल में एकसाल पूरा किया. इस अवधि में हमने महाराष्ट्र को निवेश एवं उद्योग में एक नंबर पर पहुंचाया. इस सरकार पर देश एवं औद्योगिक क्षेत्र का भरोसा है.’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को 10000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है. फडणवीस ने कहा कि इस साल कम वर्षा के बाद भी किसानों को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि सरकार किसानों को स्थायी रूप से सूखामुक्त बनाने के लिए कई योजनाओं के साथ उनके सहयोग को तैयार है.

इससे पहले नागपुर हवाई अड्डे पर फडणवीस ने कहा कि यह गठबंधन (एकनाथ की शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की राकांपा) सुचारू रूप से चलेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच सबकुछ सुचारू ढंग से चलेगा जैसा कि विभागों का बंटवारा सुचारू ढंग से हो गया। क्योंकि तीनों ही दलों ने फैसला किया है कि हम महाराष्ट्र के हित में मिलकर काम करेंगे.’

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |