श्रावण मास में भगवान शंकर का हरिद्वार से जल लेकर लौटे कावड़ियों ने शनिवार को कस्बा स्थित शिवालयों में गंगाजल से जलाभिषेक किया जिससे चलते कस्बा सहित ग्रामीणांचल के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ नजर आई और भगवान शिव के भक्तों ने धूप,दीप, बेलपत्र,भांग,सहित दूध और गंगाजल से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया।भगवान शंकर के भक्त भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल लेकर लौटे तो जुरहरा वासियों ने भव्य स्वागत किया जुरहरा कस्बे से इस बार भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए लगभग 50 सदस्यों का समूह रवाना हुआ जो शनिवार की देर शाम तक बापस जुरहरा पहुँचा जहाँ खंडेलवाल धर्मशाला में शिव कावड़ सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कावड़ शिविर में रात्रि विश्राम किया तथा रविवार प्रातः गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक किया वहीं दूसरी ओर 21 सदस्यों का एक दल भगवान शंकर की छठवीं विशाल डांक कावड़ लाने के लिए गत दिनों हरिद्वार रवाना हुआ डांक कावड़ के लिए भक्त हरिद्वार से जुरहरा पहुच कर भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए 36 घण्टे का समय लेकर जुरहरा से हरिद्वार गए उन्होंने भी तय समयानुसार बपास आ कर भगवान शिव का भव्य जलाभिषेक किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.