अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ की मीटिंग पब्लिक पार्क वन विभाग में श्री कान भारती फॉरमेन की अध्यक्षता में आहूत हुई। मीटिंग मे वाहन चालकों की आवंटित प्याऊ रातानाडा स्थित भाटी चौराया जो स्टेट मोटर गैरेज एवं समस्त ड्राइवर तकनीकी सेवा समिति जोधपुर के नाम पर पूर्व में आवंटित हुई थी पर चर्चा की गई। श्री गणपतसिंह भाटी एवं श्री विशन सिंह राठौड़ दोनों कर्मचारी नेताओ द्वारा कर्मचारी हित में मतभेद भुलाकर एक ही समिति में एक साथ कार्य करने व वाहन चालकों के कल्याण पर कार्य करने का निर्णय लिया गया तथा प्याऊ का चार्ज वर्तमान में अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष श्री विशन सिंह राठौड़ को देने पर संपूर्ण सहमति बनी। तथा साथ ही श्री गणपत सिंह राठौड़ द्वारा भी मतभेद भुलाकर अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण की गई। मीटिंग में उपस्थित समस्त कर्मचारीयो एवं पदाधिकारियों द्वारा गणपत सिंह जी का सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। साथ ही वाहन चालको की लंबित मांगों पर जिसमें मुख्य रूप से पदोन्नति, भत्ते आदि परिलाभ दिलाने की अग्रिम कार्रवाई जारी रखने का आह्वान किया। आज की मीटिंग में संभागीय अध्यक्ष बजरंगलाल जी गुर्जर, महामंत्री किशन सिंह राठौड़ , पन्ने सिंह, मांगीलाल, उमेदराम, भगतसिंह, गोविंदराम, श्रीराम विश्नोई, भगवानसिंह इंदा, बंसीलाल सांखला, पूरनसिंह, दिलीपसिंह राठौड़, हामिदबाबू नरेंद्रसिंह ,जसवंत सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.