यूपी के वाराणसी में धूप और बारिश के बीच इन दिनों लुका छुपी का खेल चल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक ये लुका छुपी का दौर रहेगा. इस बीच कभी उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी, तो कभी बारिश लोगों को राहत पहुंचाएगी. फिलहाल 20 जुलाई तक मौसम यूं ही बना रहेगा.
आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, 17 जुलाई को वाराणसी में बादलों की आवाजाही के बीच गरज चमक के साथ बारिश के बौछार की संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान 35 और न्यूमतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आसपास के इलाकों में अभी कुछ दिन हल्की बारिश का ही अनुमान है. मौसम में नमी लगातार बनी हुई है, जिसके कारण 3-4 की धूप के बाद शाम या देर रात में बारिश होगी.हालांकि ये बारिश रुक रुक कर होगा.
बहरहाल, रविवार को पूरे दिन धूप और बादलों के आवजाही के बीच लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल और परेशान थे. वहीं, दूसरी तरह शाम होने के साथ जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हुआ और लोगों को थोड़ी राहत मिली. वाराणसी में रविवार को न्यूमतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.