भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की यूपीए सरकार का मतलब ‘उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार’ है और पार्टी को राजस्थान में एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ काम कर रही है.
जयपुर के बीलवा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के यूपीए का मतलब है उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार.’
बीजेपी नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ काम कर रही है.’
कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए नड्डा ने पार्टी का चुनाव अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ शुरू किया. यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा. राज्य में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
नड्डा ने अभियान और एक ‘थीम वीडियो’ जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का ‘फेल कार्ड’ भी जारी किया.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘यह यूपीए की सरकार है और यूपीए क्या है… यूपीए में ‘यू’ का मतलब ‘उत्पीड़न’, ‘पी’ का मतलब ‘पक्षपात’ और ‘ए’ का मतलब ‘अत्याचार’ है इसलिए यूपीए की सरकार ‘उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार’ करने वाली है.’
बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोगों को लूटती है और उसने दलितों, आदिवासियों, महिलाओं पर अत्याचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का एक मिनट भी कोई अधिकार नहीं है. यह सरकार लूटने वाली सरकार है… यह सरकार अत्याचार करने वाली सरकार है, यह सरकार कुशासन लाने वाली सरकार है और ऐसी सरकार को जरा भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है और आने वाले नवंबर में आप इसको बाहर का रास्ता दिखायेंगे, इस बात का मुझे पूरा विश्वास है.’
जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाना ही गहलोत सरकार का चरित्र है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने का काम किया है. नड्डा ने कहा कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के जरिये बीजेपी दो करोड़ लोगों तक पहुंचेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.