दिल्ली के सटे नोएडा में पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर और सचिन की लव स्टोरी में बड़ा खुलासा हुआ है. सीमा गुलाम हैदर मामले में एक बड़ी बात सामने आई है. जांच में पता चला है कि सीमा गुलाम हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं. इससे पहले पता चला था कि सीमा गुलाम हैदर का भाई भी पाकिस्तान आर्मी में है. अब सीमा का खुफिया एजेंट होने के आशंका की दिशा में जांच तेज की गई है. सीमा के आइडेंटिटी कार्ड भी हाई कमीशन भेजे गए हैं. यूपी एटीएस, आईबी और नोएडा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
सूत्रों की मानें तो य़ूपी की एटीएस टीम केंद्रीय एजेंसियों के साथ सीमा के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को जांच रही है. सीमा सचिन के संपर्क में कब से थी और दोनों के बीच किन-किन मोबाइल नंबरों से बातचीत होती थी, इसकी भी जांच की जा रही है. सीमा का बिना रोक टोक दुबई से नेपाल होते हुए भारत आना गले नहीं उतर रहा है.
सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही है. उसके घर और परिवार के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों की जांच शुरू करने के बाद नोएडा पुलिस ने सीमा यादव की जमानत खारिज करने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि सीमा साक्ष्यों को प्रभावित कर सकती है या फिर फरार हो सकती है. पुलिस ने विधिक सलाह लेने के बाद जमानत खारिज कराने के लिए कोर्ट में याचिका देने की पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में सीमा पर कानूनी शिकंजा कसता है तो सचिन की मुश्किलें बढ़ सकती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.