छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सिविल लाइन स्थित कुएं में डूबने ने पांच साल के लेबर कालोनी निवासी अनुज अग्निहोत्री की मौत हो गई है. घटना रविवार की है. मृतक अनुज अपने तीन दोस्तों के साथ घर से खेलने निकला था. खेलते-खेलते सिविल लाइन स्थित कुएं के पास पहुंच गया. कुएं के उपरी हिस्से में लोहे की जाली भी लगी है. जाली के बीच में लंबा गैप है. जिसमें अनुज का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया.
कुएं में गिरने के बाद उसके दोस्तों की चीख पुकार शुरू हो गई. अचानक बच्चों की चीखपुकार के बाद कुएं के समीप सरकारी आवास में रहने वाले लोग दौड़ते भागते हुए कुएं की ओर पहुंचे. जब तक अनुज डूब चुका था. आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी. टीम जब तक पहुंच पाती काफी देर हो चुकी थी. कुएं में डूबने की खबर के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई.
राजनांदगांव सिविल लाइन स्थित कुएं की गहराई करीब 45 फीट है. बरसात के बाद कुएं में लबालब पानी भरा हुआ है. कुएं में मासूम के गिरने की सूचना के बाद ढीमर पारा में रहने वाले मछुवारे राज ढीमर अपनी टीम के साथ पहुंचे और कुएं में छलांग लगाकर छानबीन शुरू कर दी. डेढ़ घंटे तक कोई सफलता नहीं मिली. कुएं के पानी को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया. कुएं के पानी को निकालने पांच एचपी के दो मोटर मंगाए गए थे. मोटर शुरू करते ही अनुज की बाडी उपर आई. तत्काल अनुज को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लगभग दो घंटे तक अनुज कुएं के कचरों में फंसा रहा.
अनुज के गिरने की खबर उसके दोस्तों ने परिवार को दी. परिवार के सदस्य दौड़ते भागते कुएं के पास पहुंचे. मृतक की मां लगातार कुएं को निहारती रही. जैसे ही अनुज की बाडी उफलकर उपर आई, वैसे ही उसकी मां बेहोश होकर गिर गई. आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे संभाला. अनुज को देखते ही परिवार के सदस्यों और आसपास रहने वाले लोगों की आंखें डबडबा गई.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.