धौलपुर राजस्थान बॉर्डर से सटे यूपी के सैंया खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में ग्वालियर मुंबई नेशनल हाइवे पर दौड़ती क्रेटा कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कार पल भर में आग का गोला बन गई। कार में बैठे व्यक्तियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।
घटना रविवार बीती रात्रि करीब दस बजे के थाना सैंया क्षेत्र में ग्वालियर मुंबई नेशनल हाइवे पर वीरई चौराहे की है। खेरागढ़ निवासी जगदीश प्रसाद मित्तल अपनी क्रेटा कार की सर्विस कराकर आगरा से घर लौट रहे थे। कार को चालक कन्हैया लाल चला रहे थे। चलती कार में से अचानक से धुआं और जलने की बू आने पर कार चालक ने ब्रेक लेकर गाड़ी सड़क किनारे रोक कर देखने बाहर निकल आए। जैसे ही कार चालक और मालिक गाड़ी से बाहर निकलकर देखने लगे और कुछ समझ पाते कार में लगी आग ने तेजी पकड़ ली। कार स्टार्ट होकर डिवाइडर से टकरा कर रुक गई और आग की लपटों से धूं धूं कर जलने लगी। एक एक कर धमाके की आवाज के साथ कार के टायर फटने लगे, जिससे हाइवे पर वाहन में आग लगते देख राहगीरों में दहशत पैदा हो गई। राहगीरों ने अपने अपने वाहन रोककर खड़े हो गए।
कार में आग लगने की सूचना पर सैंया थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। फायर मेन कर्मियों ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। कार में आग लगने से मार्ग पर दहशत पैदा हो गई। जलती कार के बगल से होकर किसी भी वाहन चालक की निकलने की हिम्मत नहीं हुई। कार में लगी आग बुझाने के बाद ही राहगीरों ने राहत की सांस ली, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.