जिलेभर की आशा सहयोगिनियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर धौलपुर राजकुमार कासवां को समस्या निवारण के लिए ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि आशाओं को आभा आईडी बनाने का दवाब बनाया जा रहा है। हमें 3500 रुपए मानदेय मिलता है, अब उसमें घर का खर्च चलाए या 15 से 20 हजार रुपये का मोबाइल खरीदें। वहीं जो काम चिकित्सक एवं एएनएम का है वह काम दवाब देकर या काम से हटाने की धमकी देकर या फिर नोटिस देकर हम करवाया जा रहा है। फिर भी कार्य के लिए मना नहीं कर रहे, उसके लिए मोबाइल दिलवाया जाए।
आशाओं का आरोप है कि कोविड के दौरान जो वैक्सीन का काम किया, उसका आज तक भुगतान नहीं हुआ है। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना के कार्ड घर घर जाकर बनवाए थे, उसका भी भुगतान नहीं हुआ है। वहीं सुपरवाइजर द्वारा भी भुगतान को लेकर आनाकानी व गुमराह किया जाता है। उन्होंने समय पर मानदेय करवाने की मांग की है। आशाओं का कहना है कि ऑनलाइन का काम डरा धमका कर कराया जा रहा है, जबकि वो काम एएनएम का है। जबकि ऑफलाइन काम करने के लिए आशाएं तैयार हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.