इस बार 2 महीने तक चलने वाले सावन के दूसरे सोमवार को आज जिले भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। पहले सोमवार की तुलना में दूसरे सोमवार को श्रद्धालु पट खुलने से पहले ही मंदिरों में पहुंच गए। हरियाली अमावस्या और सावन का दूसरा सोमवार दोनों एक साथ होने के कारण तीर्थराज मचकुंड धौलपुर पर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपने-अपने पितरों को तर्पण किया। अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने तीर्थराज मचकुंड पर बने देव स्थानों पर पूजा अर्चना की।
हरियाली अमावस्या और सावन के दूसरे सोमवार को जिलेभर के ऐतिहासिक शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली। चोपड़ा महादेव मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर और सैंपऊ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
सैंपऊ महादेव मंदिर में अलसुबह 3 बजे से ही कावड़ियों एवं दर्शनार्थियों की भीड़ पहुंचने लगी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से शिव मंदिर गुंजायमान होता रहा। सैकड़ों कावड़िए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके सोरों गंगाजी से गंगाजल भरकर मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे भी लगाए गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.