शहरी नरेगा मजदूरों ने फिर एक बार काम नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर नगर परिषद के जेटीओ और मेट पर अपने चहेतों को काम देने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। नरेगा मजदूरों का कहना है कि एक ही मेट को लगातार लगाया जा रहा है और वही सब मजदूरों की लिस्ट बनाता है इसमें वह अपने चहेतों को ही मजदूरी पर लगाता है जो काम पर आती नहीं है और उनका पैसा उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किया जा रहा है और जो काम करने वाले मजदूर हैं उन्हें लिस्ट में नाम कहीं और काम और कही कटाया जाता है तो कुछ मजदूरों का कहना है कि नरेगा में रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी काम नहीं मिलने के चलते आज नगर परिषद में आकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है वही शाहनवाज मोहम्मद वार्ड पार्षद का कहना है कि नरेगा मेट और जेटीओ की मिलीभगत से अपने जान पहचान वालों को काम पर लगाया जाता है और उन से काम भी नहीं कराया जाता और उनके घर बैठे उनके पैसे मजदूर के ट्रांसफर भी किए जाते हैं इसी को लेकर आज दोसा की ईदगाह में काम करने वाली महिला मजदूरों ने आज काम का बहिष्कार कर दौसा नगर परिषद पर आकर विरोध प्रदर्शन किया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस महिला मजदूरों को समझाइश की जा रही है इसको लेकर नरेगा मजदूर और नगर प्रशासन के बीच वार्ता का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान नरेगा मजदूरों द्वारा नगर परिषद् प्रशासन, जेटीओ व मेटो के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन कर धरना दिया गया। इस अवसर पर पिंकी बाई मीणा , सकीला बेगम,सरबती देवी, रामसहाय महावर पार्षद, कृष्णावतार शर्मा मेट नरेगा मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.