भारत तिब्बत सहयोग मंच चित्तौड़ प्रांत जिला भीलवाड़ा के युवा एवं महिला विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर हरित अभियान का शुभारंभ किया गया । जिला प्रचार प्रमुख वशिष्ठ शर्मा ने बताया कि "प्रकृति सुरक्षित भविष्य सुरक्षित" की इस थीम पर आधारित अभियान में ग्यारह सौ पौधे लगाने का लक्ष्य मंच द्वारा लिया गया है । जिसके अंतर्गत सभी को संकल्प दिलाया गया । चितौड़ प्रांत अध्यक्ष मनोज शर्मा व महिला विभाग जिलाध्यक्ष छाया द्विवेदी के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत सुभाष नगर स्थित राम उद्यान से की गई । जहां नीम, बिल्व पत्र, शीशम जैसे कई छायादार पौधों का रोपण किया गया । उसके पश्चात प्रकृति संरक्षण की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शहर में कई जगह पौधारोपण कर पौधो की देखभाल का बीड़ा उठाया ।प्रथम दिन तिब्बत मंच के युवा व महिला कार्यकर्ताओं ने 111 पौधों का रोपण कर हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया । इस अवसर पर महिला विभाग से उपाध्यक्ष मंजू पंचोली, कुसुम लता परिहार, जिला महामंत्री रेखा चौहान, मीना पंजाबी, मीडिया प्रभारी निशा जैन, मधु विजयवर्गीय, जिला मंत्री नीतू तोमर, सदस्य रजनी जादौन, शीला कंवर, ज्ञान किरण, कलावती, सरला चतुर्वेदी, दुर्गा जोशी, बसंती देवी जोशी, युवा विभाग से प्रांत महामंत्री मुकेश हिरण, जिला उपाध्यक्ष गोपाल लड्ढा, जिला मंत्री अंकुश कोठारी व अविनाश चन्नाल उपस्थित थे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.