जोधपुर यूनिवर्सिटी गैंगरेप केस के बाद राजस्थान में एक बार फिर लोग उद्वेलित हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में एक पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप (Rape) करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों में से दो को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन तीसरा अभी आजाद घूम रहा है. पुलिस अभी उस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वह आरोपी पीड़ित परिवार पर पैसे लेकर राजीनामे करने का दबाव बना रहा है. बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते थक चुका पिता अब गांव छोड़ने की बात कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक धोरीमन्ना थाना इलाके में करीब छह-सात माह पहले नाबालिग के साथ 3 लोगों ने रेप किया था. रेप से पीड़िता गर्भवती हो गई. बाद में उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया. पीड़ित पक्ष की और इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन तीसरे को नहीं किया. बताया जा रहा है तीसरा आरोपी सरकारी कर्मचारी है
उसकी गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता का पिता लगातार संघर्ष कर रहा है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि उस पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उसे रुपयों का ऑफर दिया गया. पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ अत्याचार हुआ है. आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. राजीनामा करने के लिए उसे 60 लाख रुपयों का ऑफर भी दिया जा रहा है. लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी को और मुझे न्याय मिले.
पीड़िता के पिता का कहना है कि प्रताड़ना की यह कहानी यहीं तक नहीं थमी. राजीनामा नहीं करने पर गांव के लोगों ने उसका बहिष्कार कर रखा है. इसका एक मामला भी धोरीमन्ना थाने में दर्ज है. उसकी जांच सिणधरी थाना पुलिस कर रही है. लेकिन अभी तक आरोपी सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपी लगातार मेरे घर पर आकर मुझे डरा और धमका रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.