चार दशकों से अधिक समय तक मुंबई और आसपास के उपनगरों में दौड़ने वाली काली-पीली टैक्सी एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन छूट जाने के डर से टैक्सी चालक तेजी से गाड़ी चला रहा था. यह जल्दबाजी महंगी पड़ी और तेज गति से आ रहे एक अन्य वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में टैक्सी में सवार छह स्टूडेंट की मौत हो गई. वहीं, छह अन्य लोग भी जख्मी हुए है. यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
मामला मुंबई और ठाणे से सटे भिवंडी में हुआ है. यहां मंगलवार सुबह खडवली फाटे पर रोड क्रॉस कर रही काली-पीली टैक्सी को तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि इस शेयरिंग टैक्सी में सवार छह स्टूडेंट की मौके पर ही मौत गई. इस हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हुए है, जिन्हें नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
काली-पीली शेयरिंग टैक्सी में सवार सभी को नजदीक के स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. इस वजह से वह तेज गति से जा रहे थे. यह जल्दबाजी महंगी पड़ी और उनकी टैक्सी हादसे का शिकार हो गई. घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा हादसा कैद हो गया है. यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि काली-पीली टैक्सी का ड्राइवर तेज गति से आ रहे कंटेनर के पहले निकलने की कोशिश कर रहा है, तभी दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई.
कंटेनर की गति इतनी तेज थी कि सामने से आ रही टैक्सी के बावजूद ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा सका. यह कंटेनर करीब 60 फीट तक टैक्सी को घसीट कर लेकर गया. हादसे के पास आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को निकाला और अस्पताल लेकर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छह छात्रों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रवाना किया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.