उत्तराखंड के हल्द्वानी में कथित तौर पर नशे में धुत युवतियों के हंगामा करने का एक मामला सामने आया है. सारा बवाल एक कार के ई-रिक्शा से टकराने के बाद शुरू हुआ. जिसके बाद कार सवार नशे में धुत युवतियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने जमकर गाली-गलौज की और वहां खड़े कुछ लोगों से हाथापाई की भी कोशिश की. वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इस हंगामे का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवतियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है.वहीं के रहने वाले मो. सलीम ने बताया कि रात करीब 12 बजे मोहल्ले में तेज रफ्तार में एक कार आई और सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे को टक्कर मार दी. कार सवार एक युवक व तीन युवतियां नशे में धुत थे. तीनों ने कार से उतरकर गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद वे लोग धमकी देकर वहां से चले गए.
कुछ देर बाद तीनों युवतियों के साथ दो और महिलाएं भी आईं और आते ही गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगीं. एक युवती ने पास में खड़े रिक्शा के शीशे को हाथ मारकर तोड़ दिया. वहां खड़ा एक शख्स उनका वीडियो बनाने लगा, तो उन्होंने उसके साथ भी हाथापाई की कोशिश की. हंगामा करने के बाद वे धमकी देते हुए वहां से चली गईं.
बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने इस बारे में कहा कि पुलिस को कुछ युवतियों के खिलाफ हंगामा करने की शिकायत मिली है. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बनभूलपुरा क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी सामूहिक रूप से पुलिस को शिकायती पत्र सौंप आरोपी युवतियों पर आए दिन माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.