बिसायती समाज सेवा संस्थान मांडल इकाई द्वारा 6दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को मांडल धुवाला ग्राउंड में मुख्य अतिथि हमीरगढ़ रावत युग प्रदीप सिंह राणावत, पीएस अध्यक्ष विकास सुवालका व बिसायती समाज के जिला अध्यक्ष सब्बीर हुसैन बिसायती की सानिध्य में समापन समारोह आयोजित किया गया। विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अयोजकर्ता ने बताया कि बिसायती सेवा संस्थान मांडल इकाई द्वारा 75 वर्षों में पहली बार मांडल इकाई अध्यक्ष सद्दाम हुसैन बिसायती ,उपाध्यक्ष मुस्ताक अली बिसायती ,सचिव इलियास बिसायती,कोषाध्यक्ष लतीफ बिसायती के सदारत में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को अल्लामा इकबाल v/s टीपू सुल्तान टाइगर के बीच खेला गया। अल्लामा इक़बाल टीम ने टीपू सुल्तान को ऑल आउट करके जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया। अतिथियों ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को चांदी के सिक्के,नकद पुरस्कार, ट्रॉफी भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि हमीरगढ़ के राव साहब ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। हमीरगढ़ में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन की घोषणा की इस मौके पर क्षेत्र के सभी पदाधिकारी व जिले के समस्त बिसायती समाज के कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे I
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.