मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने लोदा का झोपड़ा विद्यालय भवन के लिए भूमि का निरीक्षण कर उचित एवं पर्याप्त अनुकूलित बताया! ग्राम लोधा का झोपड़ा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिंडोली से आकर गांव के किए 10 बीघा भूमि अलॉटमेंट भूमि का किया निरीक्षण ग्राम वासियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले मान्य अशोक चांदना द्वारा 10 बीघा भूमि अलॉटमेंट की गई थी परंतु प्रशासन गांव के संग शिविर मे साजिश वभू मापिया मिलकर यह कह दिया गया कि उक्त भूमि जो 10 बीघा भूमि दी गई थी वह डूब एरिया में नदी के एरिया में आती है ऐसे में यह विवादित विषय बन गया और एसडीएम के आदेश पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जाकर मौका स्थिति देखा तो 800 मीटर से अधिक दूरी पर एवं गांव के लेवल पर उच्च समतल भूमि पर विद्यालय भूमि अलॉटमेंट थी इसमें गांव से कुछ जानकारी प्राप्त की कि पंचायत द्वारा ओम जी लोधा का मकान इंदिरा आवास में बना है जोकि पंचायत द्वारा बनाया गया था क्या यह मकान भी डूब एरिया में आता है तो मकान मालिक एवं आसपास पड़ोसियों ने मना कर दिया कि आज दिन तक इतना पानी नहीं आया और यह मकान खेल मैदान समतल भूमि के लेवल पर तक बना हुआ है योग ग्राम वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जगह उपयुक्त मानी गई हैं और यहां पर कोई पानी नहीं आता और बाढ़ का ऐसी हालात नहीं बनती तो अधिकारियों द्वारा यह भूमि उपयुक्त मानी गई है और समस्त ग्राम वासियों की भी यही मांग है कि यह भूमि प्रशासन द्वारा जल्द समतलीकरण एवं भवन निर्माण करने का श्रम करें क्योंकि विद्यालय में वर्तमान में 3 कक्ष है और विद्यालय में 8 कक्षाएं संचालित हो रही हैं ऐसे में विचार ने विषय हैं की तीन कक्षाओं में 8 कक्षाएं कैसे संचालित करते होंगे!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.