ग्रामीण छात्र संगठन की ओर से 3 सूत्रीय मांगों को लेकर रोड जाम करके महाविद्यालय प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना लगाया ग्रामीण छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक मीणा ने बताया कि पहली मांगयह है कि विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी के 70 फ़ीसदी छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा असफल कर दिया गया है जिसके लिए छात्र शक्ति आज सड़क पर उतर चुकी है श्रीमान ज्ञाती की कॉलेज पार्किंग में होमगार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि आए दिन चोरी का खतरा जो बना रहता है वह खत्म हो जाए और तीसरी मांगियाती की b.ed वाले छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रुकी हुई है उसे जारी की जाए इस दौरान छात्रसंघ महासचिव देवेश कलोसिया ने कहा की विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को कमाई का जरिया बना रहा है ऐसे ही चलता रहा छात्र शक्ति चुप नहीं रहेगी उग्र आंदोलन निश्चित है इस दौरान ग्रामीण छात्र संगठन के कार्यकर्त्ता चांदनी कुमावत, साजिया, अल्फिया, मेगा तेजस्वी,जागृति सोनी,रौनक बाईसा, प्रकाश गुर्जर, कुलदीप मीणा, अनिल मीणा,बंटी मीणा,दीपक मीणा, दिलखुश मीणा, अरुण राजपूत, हरिराम मीणा,दीपक गुर्जर, विकास चौधरी,दिलखुश मीणा, बंटी परिहार, राकेश पवार कहीं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.