दबलाना क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं तीर्थ स्थल रामेश्वर महादेव में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर दर्शन एवं पुण्य लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं मैं मची होड़। श्रद्धालु लखन गौतम एवं अमृत सिंह सोलंकी ने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से अल सुबह से ही आसपास के सभी क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मुख्य कुंड में स्नान कर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के जल, तिलक, अक्षत, बिल्वपत्र अर्पण कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ अभिषेक किया। साथ ही सावंतगढ़, रानीपुरा, रिशन्दा,रेण, बड़गांव, सूहरी, भवानीपुरा,दबलाना, धाबाइयों का नयागांव, लोधा का झोपड़ा, होलासपुरा,रघूनाथपुरा, खटावदा, अनंदगंज,अलोद,धनाव सहित आस पास के सभी क्षेत्रों से आई हुई महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सोमवती अमावस्या की पूजा अर्चना कर, भगवान भोलेनाथ के मंगल गान के साथ ही नृत्य करते हुए आनंद लिया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने लड्डू, बाटी, चूरमा, बनाकर भगवान भोलेनाथ के भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया ।रामधुनी स्थल पर पहुंचे श्रद्धालु। खाक चौक विरक्त आश्रम में चल रही अखंड रामधुनी स्थल पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने रामेश्वर महादेव पीठाधीश्वर महंत श्री 108 बालक दास जी महाराज से आशीर्वाद लेकर पूण्य लाभ लिया। महंत बालक दास जी महाराज ने मौजूद सभी श्रद्धालुओं से कहा कि इस संसार में जैसे गुरु बिना ज्ञान नहीं मिल सकता, ठीक वैसे ही त्रिलोकी के नाथ भगवान भोलेनाथ की शरण में आए बगैर भवसागर पार नहीं किया जा सकता। आने जाने वाले सभी भक्त प्रेमियों के मुख से निकले भगवान भोलेनाथ के जयकारों से संपूर्ण महादेव परिसर गुंजायमान हो रहा था। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस थाना दबलाना से कांस्टेबल ओम प्रकाश गुर्जर मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.