अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को गणेश बाग स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत माध्यमिक विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता मुख्य अतिथि रही। विधिक सेवा से जुड़े स्काउट गाइड संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता संस्था प्रधान अर्चना शर्मा ने की। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के विकास का मार्ग है शिक्षा के माध्यम से भावी पीढ़ी में अच्छे और बुरे की समझ विकसित होती है जिसके माध्यम से वह न्याय प्राप्ति की ओर सजग होती है। बाल अधिकारों बाल अपराधों वह बाल विवाह से जुड़े विभिन्न विधिक पहलुओं से विद्यार्थियों को रूबरू कराते हुए उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वह समाज व परिवेश में विधिक जागरूकता के लिए कार्यशील हो। विधिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विशिष्ट अतिथि तिवारी ने विद्यार्थियों को अधिकारों को कर्तव्यों का बहुत करवाया तथा व्यक्तित्व विकास से राष्ट्रीय विकास के चरणों की जानकारी दी। स्वस्तिवाचन व शारदे पूजन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में नन्हीं बालिका परिधि जैन ने वैदिक मंत्र व संस्कृत श्लोक का सस्वर वाचन किया । विधिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी, बाल अधिकारों व कानूनों पर परिचर्चा के साथ अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर सेमिनार के माध्यम से इस अवसर पर बच्चों को कानून नियम व विधिक प्रावधानों से रूबरू करवाया गया! इससे पूर्व कार्यक्रम में संस्था परिवार के आचार्य नरेंद्र सिंह हाडा, शिवराज शर्मा व रितेश कुमार जैन ने माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का अभिनंदन किया । संस्था प्रधान अर्चना शर्मा ने आभार प्रकट किया। संचालन आचार्य ब्रह्मदत्त गौतम ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र व शांतिपाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित प्रशिक्षु शिक्षक तथा प्राधिकरण के चंद्रवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.