Download App Now Register Now

 IAS TRANSFERRED IN RAJASTHAN: प्रदेश में 74 IAS अफसरों को किया इधर से उधर, 15 नए जिलों में कलेक्टर की जगह विशेषाधिकारी नियुक्त

जयपुर (संदीप अग्रवाल): प्रदेश में देर रात सरकार ने 74 IAS अफसरों को इधर से उधर किया है। राजस्थान कार्मिक विभाग ने 74 IAS अफसरों की तबादला सूचियां जारी की हैं। ACB में रिश्वत के केस में नाम आने पर यूडीएच विभाज के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजीलाल मीणा को सरकार ने हटाकर इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में भेज दिया है। उनकी जगह IAS टी. रविकांत को UDH की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नए घोषित 19 में से 15 जिलों में कलेक्टर की जगह विशेषाधिकारी (OSD) लगाए हैं। जयपुर और जोधपुर शहर में जहां दो-दो अलग-अलग जिले बने हैं, वहां ओएसडी नियुक्त नहीं किए गए हैं।

जयपुर विकास प्राधिकरण में कमिश्नर रवि जैन को भी पद से हटाकर उनकी जगह जोगाराम को जेडीसी पोस्ट पर लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जेडीसी रवि जैन की शिकायत जयपुर शहर के प्रमुख लैंड डवलपर्स और बिल्डर्स ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाई थी। अब सरकार ने रवि जैन को जेडीसी पद से हटा दिया है।

नए 19 में से 15 जिलों में ये विशेषाधिकारी हुए नियुक्त

बालोतरा

राजेंद्र विजय

विशेषाधिकारी

सांचौर

हरजीलाल अटल

विशेषाधिकारी

नीमकाथाना

पूजा कुमारी पार्थ

विशेषाधिकारी

कुचामन-डीडवाना

नम्रता वृष्णि

विशेषाधिकारी

केकड़ी

खजान सिंह

विशेषाधिकारी

गापुरसिटी

अंजलि काजोरिया

 विशेषाधिकारी

अनूपगढ़

सीताराम जाट

विशेषाधिकारी

डीग

शरद मेहरा

विशेषाधिकारी

खैरथल

ओमप्रकाश बैरवा

विशेषाधिकारी

फलौदी

जसमीत सिंह संधू

विशेषाधिकारी

सलूम्बर

प्रताप सिंह

विशेषाधिकारी

शाहपुरा

डॉ. मंजू

विशेषाधिकारी

ब्यावर

रोहिताश्व सिंह तोमर

विशेषाधिकारी

दूदू

अर्तिका शुल्का

विशेषाधिकारी

 
आधा दर्जन ज़िला कलेक्टर बदले गए
कार्मिक विभाग ने दूसरी सूची में छह जिलों के कलक्टर बदले हैं, जिसमें आलोक रंजन को जिला कलेक्टर झालावाड़, पुखराज सेन को जिला कलेक्टर अलवर, अरुण कुमार पुरोहित को जिला कलेक्टर बाड़मेर, डॉ भारतीय दीक्षित को जिला कलेक्टर अजमेर, डॉ खुशाल यादव को जिला कलेक्टर झुंझुनू, डॉ लोक बंधु को जिला कलेक्टर भरतपुर के पद पर लगाया गया है।

दूसरी ट्रांसफर लिस्ट में 59 IAS अफसरों के तबादले।
दूसरी ट्रांसफर लिस्ट में 59 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसमें आईएएस वीनू गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य, डॉ सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग, शुभ्रा सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कुंजीलाल मीणा को महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव राज्यपाल, दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल, सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समवन्य, नवीन जैन को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग, डॉ पृथ्वीराज को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, भानु प्रकाश के एटूरू को शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, रवि जैन को शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज, जयपुर, डॉ जोगाराम को आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, भंवरलाल मेहरा को रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज महिला एवं बाल विकास बाल विकास विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है।

यहां देखे किस का कहा हुआ ट्रांसफर
इसी तरह IAS सुधीर कुमार शर्मा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम रिको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर, डॉ प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त कोटा, चौथी राम मीणा को संभागीय आयुक्त अजमेर, महेश चंद्र शर्मा को शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक जयपुर, चित्रा गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग प्रारंभिक शिक्षा जयपुर, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को भू प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त, करण सिंह को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, विश्राम मीणा को निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ जितेंद्र सोनी को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विश्व मोहन शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को आयुक्त, उद्यानिकी, नलिनी कठोतिया को सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, राजेंद्र सिंह शेखावत को अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रीपा, मेघराज सिंह रतनू को पंजीयक, सहकारिता विभाग जयपुर, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को विशिष्ट शासन सचिव, प्रशासन सुधार एवं समवन्य जयपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को विशिष्ट शासन सचिव, देवस्थान विभाग जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग, हरिमोहन मीणा को निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन सहयोग शासन सचिव, प्रेमसुख विश्नोई को निदेशक, मत्स्य विभाग, टीकम चंद बोहरा को सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, अंशदीप को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर, अजय सिंह राठौड़ को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, महावीर प्रसाद मीणा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर, डॉ घनश्याम को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, श्वेता चौहान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी, अक्षय गोदारा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, डॉ सौम्या झा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद जयपुर, अर्पणा गुप्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड उदयपुर, उत्साह चौधरी को संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग जयपुर, मयंक मनीष को आयुक्त टीएडी उदयपुर, कनिष्क कटारिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर, राहुल जैन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजसमंद, सलोनी खेमका को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर, ऋषभ मंडल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद करौली, गिरधर को आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, धिगने स्नेहल नाना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़, ललित गोयल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सिद्धार्थ पालानीचामी को उपखंड अधिकारी माउंट आबू, प्रतिभा वर्मा को उपखंड अधिकारी गिर्वा उदयपुर पद पर ट्रांसफर किया गया है।


 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |