सीकर में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में 21 एमएम बारिश होने के बाद आज भी सुबह से ही जिले भर में घने बादल छाए हुए हैं। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज सीकर में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया था। वही केंद्र पर बीते 24 घंटों में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वही बात करें यदि सीकर जिले में आज के मौसम की तो सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज बादलों के छाए रहने के साथ ही जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर में आज भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले सकती है। जबकि 30 से 31 मई के दौरान सीकर में ओलावृष्टि और बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.