विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज की महिला विंग ने डॉक्टर मलिका व जेबुन्निसा के नेतृत्व में प्रात काल शहीद भगत सिंह पार्क में परिंडे लगाए तथा केरी बैग वितरण किए तथा पर्यावरण चेतना रैली निकाली।
पर्यावरण दिवस पर विशेष संदेश देने हेतु वर वधु ने अपना विवाह दिन में किया तथा बाराती व धराती से मुबारक बाद लेने से पूर्व प्रण लिया की वो एक पौधा लगाएंगे और एक पौधा बचाएंगे। वर सेबाज राठौड़ झोटवाड़ा निवासी तथा,वधु नाजिया बानो आमेर निवासी ने अपने अपने पक्ष को इसके लिए राज़ी किया और विवाह भी सादगी से सम्पन्न हुआ,विवाह की समस्त रस्मे मंसूरी पंचायत संस्था के नायब क़ाज़ी व वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने अदा कराई।
इस मौके पर समस्त संबंधियों ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया और मानव श्रंखला बनाई।
विवाह में लगभग 100 मेहमान उपस्थित रहे जिन्होंने प्रण लिया,और लोग झूम उठे और सबने कहा ,एक विवाह ऐसा भी।
संध्या में वर्क झोटवाड़ा टीम ने फरीदा मैडम के नेतृत्व केरी बैग वितरित किए व मानव श्रंखला बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।मुख्यत वधु के सुसर नज़ीर हसन राठौड़,मोहम्मद शकील तथा मोइन मंसूरी,कमालुद्दीन मंसूरी, हारून मंसूरी,लतीफ मंसूरी,याकूब,इरफान शिफान शकील,नायब क़ाज़ी सैयद असगर अली,डॉक्टर तस्लीम,हिदायत उल्लाह,अतीक खान,अमान कुरेशी,लाइक हसन,आनंद कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.