करनाल. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर लाठाचार्ज का मुद्दा गर्मा गया है. किसान नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को बड़ी चेतावनी दी. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के लिए देश भर में एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. जो जेल में है, उनसे भी मिलने जाना पड़ेगा और धरने और पंचायत भी होगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए सड़कें भी जाम होंगी.
वहीं, दिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी की मांग पूरी नहीं करेगी तो कांग्रेस सरकार आएगी तो हम लागू कर देंगे
हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध हो रहा है. रोहतक में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर महम विधानसभा के गांव भैणी महाराजपुर दिल्ली-हिसार रोड को किसानों ने जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को हिरासत में लिया और रोड़ खुलवाया है. जाम लगते ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगाने वाले किसानों का यह कहना है कि चाहे उनके ऊपर कितने मुकदमे को ना बना ले, जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं मिलेगी, इसी तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें कि सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग कुरुक्षेत्र में कर रहे थे. मंगलवार शाम को किसानों ने जब हाईवे जाम किया तो पुलिस ने उनपर लाठियां भांजी. इस दौरान कई किसान जख्मी हो गई. कुरुक्षेत्र पुलिस ने IPC 147, 149, 186, 188 ,283, 3PDPP ACT. & NATIONAL HIGHWAY ACT के तहत, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति का नुकसान, नेशनल हाईवे जाम, आमजन को परेशानी जैसे मामले पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने 23 किसानों को नामजद और अन्य 800 पर केस दर्ज किया है. किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.