राजस्थान में बेमौसम हो रही बारिश और अंधड़ का दौर भले शांत हो गया हो लेकिन अब तूफान और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया. मंगलवार शाम जैसलमेर शहर से सामने आया रेतीले बवंडर का वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि रेतीली आंधी घर-मकानों को लीलने के लिए बढ़ी चली आ रही है. आसमान को छूती हुई रेत की ऐसी दीवार आपने शायद ही कभी देखी हो.
मंगलवार को आए रेतीले बवंडर के साथ तेज बारिश और अंधड़ ने एक बार फिर जनजीवन प्रभावित कर दिया है. तेजी से आए रेतीले बवंडर ने तबाही मचा दी है. रेत का यह बवंडर धीरे-धीरे बड़ा होता चला गया. उसके बाद तेज हवा के कारण आसपास के पूरे इलाके में रेत फैल गई है. मानो ऐसा लगा कि जैसे नीला गगन रेतीला हो गया और उसने पूरे इलाके को अपने आगोश में ले लिया है. तूफान की वजह से आसमान धूसरा पड़ गया. सूरज की रोशनी मद्धम पड़ गई और तूफान अपने विकराल रूप में आगे बढ़े जा रहा था. पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर से उठे इस रेतीले बवंडर को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
एकाएक आए इस तेज अंधड़ के साथ तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान सोलर कंपनियों को हुआ है सोलर प्लांट से प्लेटें व पवन ऊर्जा के पंखे टूटकर जमीन पर गिरें. ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान, पेड़ और बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए. डिस्कॉम को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. राजस्थान में पिछले एक माह में बेमौसम बारिश, आंधी और तूफान के कारण करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है. बारिश और अंधड़ के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. उसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.
बताया जाता है कि रेगिस्तान में वायुमंडलीय दबाव बहुत अधिक होता है. सूरज की सीधी किरणें हवा की नमी समाप्त कर देती है. इससे धूल के कणों की आपस में पकड़ नहीं रह पाती है, ऐसे में धूल कण एक बवंडर का रूप धारण कर लेते है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.