झारखंड की रांची यूनिवर्सिटी में अक्सर कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसे सुनकर चौंकना लाजिमी है.एक बार फिर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल बिना परीक्षा में बैठे ही एक छात्र को पास कर दिया गया, लेकिन जो छात्रा परीक्षा में बैठी थी उसके अंक गायब हैं. इस वजह से उस छात्रा को अब दोबारा परीक्षा देनी पड़ रही है.
असल में यह मामला है पीजी जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग (टीआरएल ) का. रांची यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा ने बताया अनुपस्थित छात्र का नाम तुरी गिलुआ है जिसे पास किया गया है. जबकि उपस्थित छात्रा का नाम सावित्री बुडीउली है. इस छात्रा के अंक गायब होने का मामला सामने आया है.हम ईडीपीसी से मामले की अधिक जानकारी लेंगे और जांच कराएंगे. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सावित्री के परीक्षा में कई अंक गायब मिले हैं. विभाग का रिकॉर्ड बताता है कि वह पीजी फोर्थ के मिड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुई थी. इसका सेक्शन 2014-16 है और रोल नंबर 14MA3002012 है. हालांकि परीक्षा में मिले अंक गायब हैं. इसके चलते पीजी के परीक्षा में दूसरी बार शामिल होने के लिए छात्रा को फॉर्म भरना पड़ रहा है. वहीं, छात्र तुरी गिलुआ पीजी फोर्थ के मिड सेमेस्टर की परीक्षा में अनुपस्थित था. उसका सेशन 2014-16 है और रोल नंबर 14MA3002013 है. वह अनुपस्थित रहने के बाद भी परीक्षा में पास हो गया. वह वर्तमान में विभाग की एचओडी मेरी एस सोरेंगे के अधीन पीएचडी रिसर्च कर रहा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.