झारखंड के हजारीबाग में तीन बच्चे की मां को इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया है. जिस लड़के के लिए वह अपनी बसी बसाई दूनिया छोड़ कर गई थी. अब वह लड़की धोखा दे दिया है. अब महिला ना अपने ससुराल जा पा रही है और ना ही प्रेमी के घर वाले घर में घुसने दे रहे हैं. ऐसे में अब वह थाने का चक्कर काट कर रही और न्याय की गुहार लगा रही है. दरअसल, पूरा मामला जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत एक गांव का है.
महिला का 2010 में गांव के प्रमोद कुमार(बदला हुआ नाम) के साथ शादी हुआ थी. उसका पति रोजगार के सिलसिले में पंजाब में रहता है. दोनों को तीन बच्चे भी है. लेकिन पिछले कुछ साल से महिला का गांव के ही 21 वर्षीय राहुल यादव के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों पर फोन पर लंबी बातचीत होने लगी. दोनों मिलते-जुलते भी थे. किसी तरह इस बात की भनक महिला के ससुराल वालों को लग गया. इसके बाद महिला पर कड़ी नजर रखी जाने लगी.
ऐसे में दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए तरसने लगे. लिहाजा मौका पाकर दोनों घर से फरार हो गए. महिला युवत के प्रेम में इस कदर डूबी थी कि बच्चों को मोह भी उसे रोक नहीं सका. युवक उसे अपने साथ कुछ दिन सूरत व कुछ दिन दिल्ली में रखा. कहा जा रहा है कि दोनों ने वहां शादी भी कर ली थी. करीब 8 माह दोनों साथ रहे. फिर युवक ने कहा कि घर वाले दोनों को स्वीकारने के लिए तैयार हैं. चलो अब गांव पर ही रहा जाएगा. दोनों वहां से घर के लिए ट्रेन पकड़े.
महिला का आरोप है कि कोडरमा स्टेशन पर उतरते ही पहले से मौजूद कुछ लोगों के साथ प्रेमी राहुल ने उसकी हत्या की कोशिश की. उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग जमा हो गए. जिसके बाद मौका पाकर राहुल व उसके साथी फरार हो गए. फिर महिला राहुल के घऱ पहुंची तो उसके परिजन महिला को स्वीकारने को तैयार नहीं है. घर में घुसने तक नहीं दिया जा रहा है. इधर शर्म से अपने ससुराल भी नहीं जा पा रही है.
अब महिला ने बरही थाने में राहुल व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि उसकी जान को खतरा है. राहुल और उसका परिवार उसके साथ कुछ भी कर सकता है. राहुल का मौसेरा भाई भी फोनकर धमकी दे रहा है. वहीं, थाना प्रभारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि महिला की ओर से लिखित शिकायत मिली है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है. इसके बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.