उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजबपुरा के गाँव प्रेमपुरा में गत रात्रि को श्याम रंगीला परिवार के तत्वाधान में तृतीय श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित किया गया। श्याम संकीर्तन में रात भर श्याम बाबा के भजनों की गंगा बही। जागरण की शुरुआत श्याम बाबा की अखण्ड ज्योत और अलौकिक श्रृंगार के साथ गायक कलाकार कपिल वैष्णव द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई। जागरण में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा का आयोजनकर्ताओं ने साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने श्याम बाबा के दरबार में धोक देकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद श्याम भक्तो को संबोधित करते हुए बानसूर विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जताई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद संत अनन्त नाथ महाराज, सरपंच प्रियंका नरुका, झोटवाडा से डेलीगेट रेणु शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। सिंगर सोहन सिंह, श्वेता शर्मा, कमल कान्हा, नंदकिशोर योगी, डोली सागर आदि कलाकारों द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुती दी गई। जिसका श्याम भक्तों ने सम्पूर्ण रात्रि आनंद लिया। गोलू सुदामा झांकी अलवर द्वारा धार्मिक प्रसंगों से सम्बन्धित जीवंत झांकी शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, सुदामा आदि आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। मंच संचालन बाबूलाल शर्मा और रामावतार शर्मा ने किया। सुबह सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पुजारी जयनारायण बाबा, जीतेश पांडे, गोपी शर्मा, लोकेश शर्मा, अधिवक्ता नरेश शर्मा, सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.