गुरुग्राम में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय शख्स के साथ नशे की हालत में लूट की घटना हुई. दरअसल, गोल्फ कोर्स रोड पर एक कंपनी में काम करने वाले अमित प्रकाश नाम के शख्स अपनी कार में बैठे थे. तभी एक अनजान शख्स ने उनके साथ आकर ड्रिंक की. नशा इतना ज्यादा हो गया था कि अमित को होश नहीं रहा. जब वह होश में आए तो मालूम चला कि वह अपनी कार, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 18,000 रुपये नगद गंवा चुके हैं.
दरअसल, अमित प्रकाश शुक्रवार को काम खत्म कर अपनी कार में आराम करने के इरादे से बैठे थे. तभी एक अनजान शख्स ने आकर उनके साथ काफी देर तक शराब पी. काफी नशे में होने के बाद अजनबी शख्स ने उन्हें सुभाष चौक मेट्रो के पास ले जाकर उनको कार से उतार दिया. वह अजनबी शख्स अमित की कार लेकर भाग गया. अमित ने घर जाने के लिए मेट्रो ली. सवेरे जब उन्हें सब कुछ याद आया तो उन्होंने सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है, जो चोरी से संबंधित है. अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपना काम पूरा करने के बाद गोल्फ कोर्स रोड पर लेकफॉरेस्ट वाइन शॉप में बीईओबी कियोस्क पर गए थे. उन्होंने बताया कि नशे में मैंने एक बोतल के लिए 20,000 रुपये का भुगतान कर दिया था. लेकिन दुकानदार ने बाद में 18 हजार रुपये कैश लौटा दिए थे. उसके बाद मैं कार में आकर ड्रिंक करने लगा. कुछ देर में एक अनजान शख्स ने मेरे साथ पीने की अनुमति मांगी. तो मैंने उसे ड्रिंक ऑफर कर दी.
अमित ने बताया कि काफी शराब पीने के बाद वह अजनबी के साथ सुभाष चौक गए. वहां जाने के बाद वह भूल गए कि वह अपनी ही कार में हैं. अजनबी के कहने पर वह कार से उतर गए. वहां से मेट्रो से वह घर पहुंचे. हालांकि, अमित को उस अजनबी शख्स के बारे में सुबह में कुछ भी याद नहीं आ रहा था.
यह घटना ट्विटर पर वायरल होने लगी. लोग घटना पर मजेदार ट्वीट करने लगे, किसी ने इस पर ट्वीट किया, ‘कादर खान/गोविंदा की फिल्म का टिपिकल कॉमेडी सीन.’ एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘यह रोहित शेट्टी की गोलमाल कॉमिक सीक्वेंस (जो भी सीक्वेंस नंबर अब 100 या 102 है) में पक्का आने वाला है. आशा है, कि इस शख्स को रॉयल्टी मिलेगी.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.