हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार को किसान महापंचायत के बाद किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे पर जाम लगा दिया था. सोमवार दोपहर के बाद से ही किसानों का धरना जारी है. फिलहाल, सीधे तौर पर सरकार की तरफ से बातचीत की पहल को लेकर कोई खबर नहीं है. उधर, बीते 18 घंटे से किसान हाईवे पर डटे हैं. किसानों की रात भी हाईवे पर गुजरी है. खाना-पीना और सोना भी हाईवे पर ही हुआ है. किसानों के साथ नेता राकेश टिकैत भी डटे हुए हैं.
किसान नेता सुरेश कौत का कहना है कि हमारी प्रशासन के जरीए सरकार के साथ बात चल रही है. उन्होने बताया कि सही दिशा में चीजें जा रही हैं. हमने समय दिया है कि स्थानीय कमेटी के साथ समझोता करे.साथ ही राज्य सरकार को दो मांगें हैं कि सूरजमुखी के बीज पर एमएसपी और हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई की जाए. वर्ना इस आंदोलन में राष्ट्रीय मुद्दे जुड़ जाएंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा. बोले-हमें जाम लगाने का कोई शौक नहीं है.
किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि मांगों को लेकर अब 14 जून को हरियाणा बंद की तैयारी की जा रही है. बंद के दौरान दिल्ली में दूध-सब्जी भी नहीं जाएगी. रोड-रेल सभी को बंद किया जाएगा. रमेश दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही कार्रवाई कर रही है. पीछे नौ साल के दौरान मुख्यमंत्री ने किसी प्रस्तावित मूल्य को नहीं बढ़ाया. गोहाना पहुंचे भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने गोहाना में खाप चौधरियों और किसान नेताओं के साथ बात की और कहा कि 14 जून के हरियाणा बंद को सफल बनाने के लिए वो सभी खापों के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं. गोहाना में मलिक खाप के कार्यकारी अध्यक्ष मालिक राज मलिक से जाकर मिले. इन्होंने संयुक्त रूप से जनता को आह्वान किया कि बृजभूषण की गिरफ्तारी, करवाने के लिए 14 जून के बंद को सफल बनाना बहुत जरूरी है. बंद के दौरान कोई भी एमरजेंसी सेवा को नहीं रोका जाएगा. सभी जनहित की 25 मांगों को पूरा करवाने के लिए रमेश दलाल ने खाप और जनता के सामने हरियाणा को बंद करने का प्रस्ताव रखा था.
कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत के बाद दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया था, जिसका असर अंबाला में भी देखने को मिला. अंबाला की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को जाम के कारण रूट डायवर्ट किया गया. हालत यह है कि अंबाला से करनाल जाने वाले वाहन चालकों को भी कईं किलोमीटर ज्यादा जाना पड़ रहा है. ट्रैफिक DSP जोगिंदर शर्मा ने कहा कि कईं जगह से रूट डायवर्ट किया है. अंबाला कैंट से यमुना नगर, बलदेव नगर से नारायणगढ़ के लिए रास्ता डायवर्ट किया गया है. बता दें कि हरियाणा में सूरजमुखी की एमएसपी की खरीद से जुड़ा ये मामला है. किसान 6400 रुपये एमएसपी मांग रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.