प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को रोजगार मेला के तहत देश के करीब 70 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी की सौगात दी और वर्चुअल तरीके से नियुक्तिर पत्र सौंपा. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजनीति में परिवारवाद, पश्चिम बंगाल में नौकरी में घोटाले का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने भाई भतीजावाद-बढ़ाया, आम लोगों से अवसर छीना मगर हमने अधिक से अधिक अवसर पैदा किए हैं.
वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘परिवारवादी राजनीति ने भाषा के आधार पर लोगों को बांटा, हमने भाषा के माध्यम से अवसरों का निर्माण किया. हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया कि लोगों के सपने को साकार करने में भाषा बाधा ना बने. एनडीए सरकार में में भारत के इतिहास का सबसे बड़ा भर्ती अभियान, यह उसकी दूरदर्शिता का परिचायक है. विपक्ष के शासन वाले राज्यों में नौकरी के लिए ‘रेट कार्ड’ मिल रहा है, हमारी ओर से युवाओं के भविष्य को ‘सेफगार्ड’ मिल रहा है.’
रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 43 जगहों पर हुआ. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में भी बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं. नए कर्मचारियों को वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है. (इनपुट भाषा से)
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.