भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर महिला रेसलर्स द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न की जांच अंतिम चरण में है.अपने आरोपों के सबूत के तौर पर इन रेसलर्स ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कई ऑडियो-वीडियो उपलब्ध कराए हैं. पुलिस को इस मामले में 15 जून से पहले चार्जशीट फाइल करनी है.
जानकारी के अनुसार, आरोप लगाने वाली 6 महिला रेसलर्स में से 4 ने पुलिस को ये सबूत उपलब्ध कराए हैं. इन महिलाओं ने पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत में बृजभूषण पर बहाना बनाकर उन्हें गलत इरादे से ‘छूने’ का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने इसने आरोपों की पुष्टि में सबूत पेश करने के लिए कहा था. रविवार को इन महिला रेसलर्स ने आरोपों की पुष्टि के लिए पुलिस के समक्ष ऑडियो-विजुअल सबूत उपलब्ध कराए.
बता दें, इस मामले में पुलिस अब तक करीब 200 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें शिकायतकर्ता रेसलर्स, कोच, रेफरी और बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी भी शामिल हैं. हाल ही में WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण की मुश्किलें तब और बढ़ती नजर आई थीं, जब दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ महिला रेसलर्स के आरोपों की जांच के लिए 5 देशों के कुश्ती महासंघों से मदद मांगी है. दिल्ली पुलिस ने इन पांचों देशों के महासंघों को लेटर लिखकर वीडियो और फोटो आदि की जानकारी मांगी है.
महिला रेसलर्स ने बृजभूषण पर इंडोनेशिया, बुल्गारिया, कजाकिस्तान, मंगोलिया और किर्गिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने इन देशों के रेसलिंग महासंघों को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के वीडियो फुटेज और एथलीटों के ठहरने के स्थान का वीडियो उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन देशों के रेसलिंग फेडरेशंस से मांगे गए विवरण 15 जून तक नहीं मिल सकते हैं. 15 जून तक दिल्ली पुलिस इस मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी. अब पुलिस 15 जून के बाद विदेशों से मिले विवरण को सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल कर सकती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.