जयपुर
जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर "टीम हमारा भारत" द्वारा 16 जून गलवान दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर रहे। पालीवाल जी एवं राज कुलदीप जी वशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम के संचालीका छवि सैनी एवं निशा सेन ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम में पधारे हर नागरिक ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की ।
गलवान घाटी झड़प के बारे में विस्तार पूर्वक कर्नल देव आनंद ने मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय सेना के 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग आफिसर कर्नल बाबू एवं उनके बहादुर जवानों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन चालबाज चीन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मन को खदेड़ा एवं भारत माता की सेवा में अपने जीवन को न्योछावर कर दिया । उन्होंने आगे बताया कि लद्दाख एक बर्फीला रेगिस्तान है जहां पर सर्दियों में सुननय से 40 डिग्री नीचे तापमान पहुंच जाता है और सैनिकों को वहां पर दुश्मन के साथ-साथ दुर्गम पहाड़ियों एवं विपरीत मौसम से भी सामना करना पड़ता है एवं ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेने में दिक्कत के कारण कार्य करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इस मौके पर राजस्थान सरकार को किसी भी सैनिक की सेवा काल के दौरान किसी भी कारण मौत हो जाने पर उसके परिवार को अनुकंपा नौकरी दिए जाने के कानून बनाए जाने पर बधाई देते हुए केंद्र सरकार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसी प्रकार का कानून भारतीय रक्षा मंत्रालय एवं सरकार द्वारा बनाए जाने की मांग को दोहराते हुए उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस विषय पर जल्दी फैसला लेते हुए वीरांगनाओं को से सम्मान जीवन जीने के अधिकार देगी .
जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर ने श्रद्धांजलि देने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते समय सैनिकों के बलिदान को अदम्य साहस एवं त्याग बताते हुए देश की युवा पीढ़ी से आज के युग के देवतुल्य शहीदों से प्रेरणा लेने की उम्मीद जताई उन्होंने हमारा भारत टीम की संचालक निशा सेन एवं महामंत्री छवि सैनी को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी.
भारतीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं टीएनआई आवाज और राजस्थान के पहले उर्दू चैनल तसनीम टीवी के निदेशक रमाकांत गोस्वामी, न्यूज़ 19 के डायरेक्टर रतिराम , भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के जयपुर महामंत्री खुशी राम गुर्जर, इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के महामंत्री कमांडो मुकेश , सलूट तिरंगा की टीम पालीवाल, ज्योति राव फूले ऑर्गेनाइजेशन फॉर रिसर्च के डायरेक्टर हेमंत सैनी , ज्योति सैनी, वीर नारी कुसुम चौधरी, हर्षिता चौधरी, कैडेट आयु राजपूत, अंजू शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.