26 जून को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले की 179 ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यो पर 55 हजार 283 श्रमिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पंचायत समिति बंूदी में 8961 हजार, हिण्डोली में 14303 हजार, के0 पाटन में 9206 हजार, नैनवां में 12170 हजार व तालेड़ा में 10643 हजार श्रमिक मानव दिवस रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 717 सामूदायिक विकास व 477 व्यक्तिगत लाभ के कार्य प्रगतिरत है। वहीं कार्य करने वाले श्रमिकों को मस्टररोल कार्यदिवस समाप्ति के 8 दिवस के अंदर राशि का भुगतान किया जा रहा है, जोकि जिले में 96.75 प्रतिशत है। सीईओ करतार सिंह ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना की नियमित समीक्षा की जावे। शून्य श्रमिक नियोजन वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। मांग किये जाने पर नियत समय पर श्रमिकों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवाया जावे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.