जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक आर्मी जवान लापता है. वह ईद के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. शाम के समय सेना का जवान घर से कुछ सामान खरीदने निकला था, इसके बाद से ही वह लापता है. सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आर्मी के जवान का नाम जावेद अहमद वानी है. वह कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है. इस समय उसकी पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी. वह छुट्टी लेकर वह घर आया हुआ था.
बीती रात करीब 8 बजे वह अपने घर से खाने-पीने का सामान लेने के लिए चावलगाम (Chawalgam) के लिए निकला था, जिसके बाद से वह लापता है. वह अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर घर से निकला था. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान उसकी अनलॉक ऑल्टो कार कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद कर ली गई. कार से जवान की चप्पलें और खून के कतरे भी मिले हैं. सेना के जवान की खोजबीन के लिए सेना और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. वहीं परिवार ने अपहरण की आशंका जताई है.
जावेद के माता-पिता ने अपहरणकर्ताओं से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है. वहीं अपहृत सैनिक का पता लगाने के लिए भारतीय सेना और पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. परिवार काफी डरा हुआ है. आसपास के लोगों में भी इस घटना से काफी खौफ है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.