कश्मीर में चल रही सालाना अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया से दो विदेशी नागरिक भी शामिल हुए. बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद उनको आध्यात्मिकता की असीम प्रकृति का एक अनुभव हुआ था. वे दोनों लोग स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) की शिक्षाओं से प्रेरित होकर अमरनाथ की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा पर निकले थे. इस तरह उन्होंने पिछले चार दशकों से अधिक समय से संजोया हुआ अपना एक सपना पूरा किया है. अब उनकी पवित्र यात्रा का उल्लेख आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann ki Baat) में भी किया.
मन की बात के 103वें एपिसोड के दौरान मोदी ने कहा कि ‘अब तो पूरी दुनिया से लोग हमारे तीर्थों में आ रहे हैं. मुझे ऐसे ही दो अमेरिकन दोस्तों के बारे में पता चला है जो कैलिफोर्निया से यहां अमरनाथ यात्रा करने आए थे. इन विदेशी मेहमानों ने अमरनाथ यात्रा से जुड़े स्वामी विवेकानंद के अनुभवों के बारे में कहीं सुना था. उससे उन्हें इतनी प्रेरणा मिली कि ये खुद भी अमरनाथ यात्रा करने आ गए. ये इसे भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मानते हैं. यही भारत की खासियत है कि सबको अपनाता है, सबको कुछ न कुछ देता है.’
कैलिफोर्निया के इन तीर्थयात्रियों ने कहा कि ‘अमरनाथ यात्रा में अनुभव की गई अत्यधिक खुशी और उल्लास को शब्दों में जाहिर करना कठिन है. जैसे ही वे भगवान शिव के बर्फ के लिंग के सामने विस्मय में खड़े हुए, उनके दिल इस पवित्र स्थान पर मौजूद होने का मौका मिलने के लिए कृतज्ञता से भर गए.’ अमेरिका के तीर्थयात्रियों में से एक ने कहा था कि ‘यह असंभव लग रहा था और यहां आना एक सपना था. लेकिन भोलेनाथ की कृपा से सब कुछ हुआ और हम यहां आए. हम बता नहीं सकते कि हमें कैसा महसूस हो रहा है.’
इन दोनों लोगों का एक वीडियो इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. भगवा कपड़े पहने हुए एक शख्स ने कहा कि ‘हमने इस यात्रा पर आने का सपना कई साल से देखा है. हम अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मंदिर और आश्रम में रहते हैं. कई साल से हमने यहां आने का सपना देखा था और हम लगभग हर दिन यूट्यूब आरती वीडियो देखते थे.’ उन्होंने कहा कि यह बताना असंभव है कि अमरनाथ आकर वे कैसा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानन्द के भक्त हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.