Download App Now Register Now

9 घंटे की फ्लाइट में सहमी रहीं मां-बेटी, नशे में धुत्त यात्री करता रहा छेड़खानी, फ्लाइट अटेंडेंट ने भी नहीं सुनी गुहार

अमेरिका में डेल्ट एयरलाइंस से सफर करना एक महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी के लिए काफी तकलीफदेह साबित हुआ. 9 घंटे की विमान यात्रा के दौरान उन दोनों मां-बेटी के बगल वाली सीट पर बैठा यात्री कथित रूप से यौन उत्पीड़न करता रहा. इस संबंध में दायर मुकदमे में दावा किया गया है कि डेल्टा एयरलाइन्स की फ्लाइट में सवार वह यात्री कम से कम 10 बार शराब (वोदका) पी चुका था और नशे में बिल्कुल धुत्त था. इस दौरान उसने कई बार उन मां-बेटी को गलत ढंग से टच किया. आरोप है कि उस शख्स के इस अभद्र व्यवहार से किशोरी घबरा गई और उसे दौरा पड़ने लगा. वहीं फ्लाइट अटेंडेंट ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुकलिन फेडरल कोर्ट में प्रस्तुत मुकदमे के दस्तावेजों के अनुसार, जेएफके एयरपोर्ट से बाहर लगभग नौ घंटे की दुखी करने वाली यात्रा के दौरान मां-बेटी दुर्व्यवहार करने वाले सहयात्री को शराब नहीं दिए जाने की भी मांग करते रहे, लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने उन दोनों की गुहार को “स्पष्ट रूप से नजरअंदाज” किया. 26 जुलाई 2022 की यात्रा के बारे में परिवार के वकील इवान ब्रुस्टीन ने कहा, ‘उड़ान के दौरान उनके साथ जो हुआ वह सिर्फ एक बुरा सपना नहीं था, यह पूरी तरह से रोका जा सकता था.’

ब्रुकलिन फेडरल कोर्ट में मंगलवार को जमा किए गए मुकदमे के दस्तावेजों के अनुसार, जेएफके हवाई अड्डे से लगभग नौ घंटे की यात्रा पर फ्लाइट अटेंडेंट ने सहायता के लिए दोनों के अनुरोध को “स्पष्ट रूप से नजरअंदाज” किया, जिसमें दुर्व्यवहार करने वाले को शराब देना बंद करने की मांग भी शामिल थी. फ्लाइट स्टाफ पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को कथित तौर पर वोदका परोसा, जबकि वह पहले से ही नशे में दिख रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मां ने अपनी चिंता जाहिर की तो एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया और ‘धैर्य रखने’ की बात कहकर उन्हें अनसुना कर दिया. मां और उसकी बेटी की रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति ने कनेक्टिकट से होने का दावा किया और शराब का गिलास लेकर वापस आने से पहले कुछ देर टॉयलेट में चला गया.

नशे में धुत्त व्यक्ति को दूसरी सीट पर स्थानांतरित करने के बजाय, एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कथित तौर पर उसे पीड़ितों के साथ बातचीत बंद करने का निर्देश दिया. इससे नशे में धुत यात्री का अपशब्दों से भरा गुस्सा फूट पड़ा, जिसने मां और उसके बच्चे को मौखिक रूप से गाली देना शुरू कर दिया. 2 मिलियन डॉलर के मुकदमे के अनुसार, किशोरी को घबराहट का दौरा पड़ने लगा, “नशे में धुत्त डेल्टा यात्री लड़की के शरीर को गलत तरीके से छुआ.’

डेल्टा एयरलाइंस ने इस मुकदमे के संबंध में कोई विशिष्ट टिप्पणी देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘अनुचित या गैरकानूनी व्यवहार में संलग्न ग्राहकों के लिए शून्य सहिष्णुता है.’

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |