सरकारी योजनाओं का आमजन और विशेषकर महिलाओं को लाभ मिले इसी को लेकर आज दोसा के डाक बंगले में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की अध्यक्षता में महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई।मंत्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट घोषणा में प्रत्येक महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। उसी को लेकर अब 10 अगस्त से प्रदेश में सरकार महिलाओं को मोबाइल बांटने जा रही है। इसी को लेकर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि 10 अगस्त को प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख के करीब महिलाओं को सरकार स्मार्टफोन देगी। उसी के लेकर जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और विशेष तौर से महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले इसलिए प्रत्येक महिला के पास जाएं उनको बताये की किस तरह स्मार्ट फोन मिलेगा। ताकि सरकार की योजना का महिला अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। मंत्री ने बताया कि स्मार्टफोन के साथ-साथ उन का रिचार्ज भी फ्री होगा और 10 अगस्त को मुख्यमंत्री के द्वारा 40लाख महिलाओं को मोबाइल वितरण किए जाएंगे जिससे महिलाओं को संबल मिलेगा वह कई काम घर बैठे मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। सरकार की योजनाओं का घर बैठे मोबाइल के माध्यम से जान सकती है और उनका पता कर सकते हैं कि उन्हें किस किन योजनाओं का लाभ मिलेगा और मिल रहा है और किन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है इसके लिए वह जागरूक होगी तो अपने और अपने परिवार को वंचित योजनाओं को दिलाने में कारगर सिद्ध होगी । बैठक में मंत्री मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक हर गांव व ढाणी में हर तबके तक पहुंचे। इसके लिए महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकार की योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और जो सरकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुए हैं उनको लाभान्वित कराने के लिए उनकी मदद करें। तभी सरकार की योजनाओं का आम जन तक पहुंचेगी इसी को लेकर उन्होंने सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को देखते हुए प्रत्येक महिला कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाना चाहिए। ताकि कांग्रेस सरकार वापस जा सके। गारंटी योजनाओं का कार्ड मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए हैं , नरेगा मैं 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है,चिरंजीवी योजना में मुफ्त ईलाज ,100 यूनिट बिजली फ्री जैसी कई योजना है जिनका सीधे महिलाओ से प्रेरित है शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं अब पेपर लीक मामले में लिप्त पाए गए तो उन्हें फांसी की सजा का प्रावधान सरकार करने जा रही है ऐसे कई अन्य कोई योजना है जो सरकार की पारदर्शिता संवेदनशीलता को दर्शाती है। इस लिए कार्यकर्ताओ अब इनको हर अंतिम पंक्ति व्यक्ति तक पहुचाये। इस अवसर पर महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रुकमणी गुप्ता ,सभापति ममता चौधरी, उपसभापति कल्पना जैमन,नेहा निडर ,रेणु कटारिया ,सुनीता शर्मा ,जमना सैनी सहित कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रही।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.