राष्ट्रीय प्रजापति महासभा राजस्थान प्रदेश एवं प्रजापति विकास समिति राजस्थान प्रदेश के तत्वाधान में प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन दौसा के एक निजी लॉन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश रही। अध्यक्षता जिला प्रमुख हीरालाल सैनी रहे। इस अवसर पर प्रजापति समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें 10वीं 12वीं व उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र ,नगद पुरस्कार व स्कूली बैग देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ममता भूपेश के हाथों सम्मानित होकर प्रतिभागी काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साहवर्धन होता है बच्चे मोटिवेशन होते हैं उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इन प्रतिभावान प्रतिभागियों से हमारा गांव ,शहर, जिला, राज्य ,देश नाम रोशन होता है। ऐसे प्रतिभागियों कि मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हू।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मन्त्री ममता भूपेश, कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीना , प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पप्पूलाल प्रजापति, समारोह के मोटिवेशन स्पीकर IAS रामभजन प्रजापति बांपी, RAS अनिल प्रजापति, वैज्ञानिक ICFRE राकेश प्रजापति, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति के साथ अमरसिंह सलवाद, सरपंच सुनील प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष धारासिंह, राजेन्द्र प्रजापति हनुमानगढ़ इत्यादि महानुभावों ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता भामाशाह तेजसिंह भगेनिया प्रदेश मुख्य संरक्षक भरतपुर ने की।