प्रदेश भर में रविवार को सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। जिसमेप्रथम पारी में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 13251 में से 5210 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी उपस्थित का प्रतिशत 39.32 रहा वही 8041परीक्षार्थी अनिपस्थित रहे जिनका प्रतिशत 60.68 रहा। द्वितीय पारी में कुल आवंटित 11918 परीक्षार्थी में से 5341उपस्थित रहे जिनका प्रतिशत 44.81 रहा , 6577 अनुपस्थित रहे जिनका प्रतिशत 55.19 रहा। परीक्षा में आरपीएससी के सख्त निर्देश है कि परीक्षा समय से 1 घंटे पूर्व ही तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद में किसी भी सूरत में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी को लेकर दोसा के परीक्षा सेंटर रामकरण जोशी विद्यालय में कई परीक्षार्थी तय समय के बाद में पहुंचे जिसके चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि ट्रेन लेट होने की वजह से वह समय पर नहीं पहुंच पाए. ऐसे लोगों को अतिरिक्त समय देना चाहिए। इसलिए कई परीक्षार्थी लेटलतीफी के चलते परीक्षा देने से वंचित रह गए। वही कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि कुछ परीक्षार्थियों को पेपर आने का इन्तजार होता है इस लिए वो अक्सर लेट आते है और परीक्षा केंद्र पर रोना रोकर ड्रामा करते है। खेर बरहाल लेट आये परीक्षर्थियों को प्रवेश नहीं दिया। जिसके चलते कई परीक्षा दिये बिना ही लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि दौसा जिला मुख्यालय पर 30 जुलाई रविवार को वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान ग्रुप ए व सामान्य ज्ञान ग्रुप बी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 25201 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। प्रथम पारी 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक व द्वितीय पारी 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक आयोजित की गई । परीक्षा शुरू होने के समय से यानी 10:00 बजे से 1 घंटे पूर्व 9:00 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। उसके बाद किसी भी सूरत में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा निष्पक्ष हो इसके लिए 34 उप समन्वयक व 12 दल बनाए गये । परीक्षा में प्रथम पारी में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गये। जिनमें 10 सरकारी विद्यालय हैं तो 27 निजी विद्यालय में परीक्षा केंद्र रहे। वहीं द्वितीय पारी में 9 सरकारी विद्यालय हैं 24 निजी विद्यालय में परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रथम पारी व द्वितीय पारी में क़रीब 1300 वीक्षक परीक्षा की डयूटी लगी। बोर्ड द्वारा निर्देश के बावजूद भी कई महिला परीक्षार्थी दुप्पटा स्कार्फ ,गहने पहनकर जाने पर परीक्षा केंद्र पर इस सबको उतरवाकर प्रवेश दिया। हालांकि परीक्षा निष्पक्ष व शांति पूर्वक होने पर प्रशासन ने राहत की रहस्य ली।