ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला दौसा के तत्वधान में 9 अगस्त बुधवार से 108 आसनो पर पार्थिव शिवलिंगोपरी महा रुद्राभिषेक एवं यजुर्वेदीय पाठ उत्सव का आयोजन शुरू होगा। जिसको लेकर बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष गजाधर शर्मा के निवास पर हुई। जिसमे तैयारी को लेकर कई अहम बिन्दुओ पर चर्चा हुई। जिसमे वैध विनोद कुमार शर्मा दौसा ने सुझाव दिया कि जो पार्थिव शिवलिंग पूजा का जोड़ा अपने साथ परात, बाल्टी, लोटा एवं बिलपत्र व फूल इत्यादि अपने साथ लावे। सभी जोड़ा समय 7:30 पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम सितंबर या अक्टूबर 2023 में मीटिंग करके निश्चित किया जाएगा। 8 अगस्त को ऑल इंडिया ब्राह्मण समाज एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा को प्रातः 9:बजे पदाधिकारीयों का सम्मान समारोह मीटिंग में उपस्थित होने वाले अपने नाम लिखवाये। जिससे समय पर कार्ड बनवाए जा सके। मीटिंग में ब्राह्मण महासभा के नाम पर पत्रिका छपवाने पर निर्णय हुआ जिसमे समाज से जुड़ी बातों का उल्लेख एवं बच्चों का बायोडाटा व् वोटर लिस्ट का उल्लेख हो। इसके लिए मंडल स्तर, ब्लॉक स्तर , पंचायत स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर पर मीटिंग करके धन के लिए मीटिंग की जावे। जिसमे राजस्थान ब्राह्मण महासभा दोसा में पत्रिका का रजिस्ट्रेशन एवं विज्ञापन तथा वार्षिक सदस्यता एवं सदस्य बनाए जाएं आदि बातों को लेकर ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला दौसा की मीटिंग में निर्णय लिया। बैठक में 31 मंडल अध्यक्षों में से 26 अधयक्ष मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.