राजस्थान के निजि क्षेत्र के सबसे बड़े संगठन युनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक्स एण्ड हॉस्पिटल्स एसोशिएसन ऑफ राजस्थान" (उपचार) की नवीन कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह दौसा में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष उपचार के जिलाध्यक्ष डा. ओ पी बसल, उपाध्यक्ष डा. जगनलाल मीणा, सचिव डा. राजकुमार मीणा, कोषाध्यक्ष डा. कृष्णावतार शर्मा को उपचार के प्रदेश अहमक्ष डा. कमल सैनी ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. कमल सैनी ने उपचार की रीति नीति, संविधान और उद्देश्य पर प्रकाश डाला और नो-ट-आर.टी. एच परे सरकार से हुऐ समझौतों की क्रियान्विति की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर जोन के पूर्व जोनल सेक्रेटरी और का प्राइवेट हॉस्पिटल्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. दिनेश पारीक ने की। इस अवसर पर जिले के लगभग समस्त निजि चिकित्सक मौजूद थे। जिनमें डा. जगमोहन गोयल, डा. के. एस. बोहरा, डा.अशोक शर्मा, डा. एस. एन. खण्डेलवाल, डा. रतन तिवाड़ी,राजेश धाकड, डा. डी.पी शर्मा, डा. अरुण गर्ग, डा. मुकेश गोयल, डा. आशीष खण्डेलवाल, डा. ओ. पी. मीन डा. शिवराम बैरवा, डा. अविनाश महावर, डा. सुमित मित्त डा. हेमराज सैनी, डा. मोहित गोयल, डॉ. लीना मित्तल डा. अशोक जैन सहित जिले भर के अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.