जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी धौलपुर पर "नहीं सहेगा राजस्थान" कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर होने वाले जयपुर में सचिवालय घेराव कार्यक्रम होना है। उसको लेकर धौलपुर जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद मनोज राजोरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष भरतपुर शैलेंद्र सिंह, अध्यक्ष धौलपुर श्रवण कुमार वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख किशन चंद शर्मा, हरीनिवास प्रधान, पूर्व विधायक रानी कोली, पूर्व जिला प्रमुख दुर्ग सिंह अड़ाना, विशंभर दयाल शर्मा मौजूद रहे।
नहीं सहेगा राजस्थान के संयोजक हरीनिवास प्रधान ने चारों विधानसभा में हुए कार्यक्रमों का ब्यौरा अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत आम जनता की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है और जनता जनार्दन की नल, बिजली, पानी और सड़क समस्याओं का समाधान भारतीय जनता पार्टी जन आंदोलनों के माध्यम से कर रही है।
सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि धौलपुर में बिजली कटौती को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। इसके लिए हमने बिजली घर का घेराव किया था तो कुछ कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर हमारे कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करा दी गई।राजोरिया ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि प्रदर्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "नहीं सहेगा राजस्थान" कार्यक्रम के दौरान हमने जनता की समस्याओं को सुना है। राजस्थान में बहन बेटी सुरक्षित नहीं है, पेपर लीक हो जाते हैं युवा बेरोजगार है, भ्रष्टाचार खुलेआम हो
रहा है। इन सब को रोकने के लिए जयपुर में सचिवालय का घेराव राजस्थान की जनता के दर्द को लेकर किया जा रहा है।
कार्यक्रम को पूर्व जिला प्रमुख किशन चंद शर्मा, शैलेंद्र सिंह पूर्व भाजपा अध्यक्ष भरतपुर, बाल गोविंद मावई द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली द्वारा किया गया। इस अवसर विस्तारक संभाग प्रभारी राजवीर राजावत, बसेड़ी विधानसभा प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशंभर दयाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नागवेंद्र सिंह, राजीव रस्तोगी, कैलाश सोनी, नहीं सहेगा राजस्थान के जिला सह संयोजक डॉ.मनोज शर्मा, पंकज शर्मा, विनय परमार, विधान सभा संयोजक जितेंद्र सिंह राजोरिया, विजय त्यागी,ओमकार कटारा, दुष्यंत बघेला, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, जिला कार्यालय प्रभारी बृजमोहन शर्मा, सोबरन सिंह गलेथा आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.