करवर क्षेत्र से जुड़े ग्राम पंचायत आंतरदा के अरनेठा गांव में गुरु महाराज रामपूरजी के स्थान पर लगे हैंडपंप को खराब हुए एक माह से अधिक समय हो जाने के बावजूद बार-बार शिकायत करने पर भी ग्राम पंचायत आंतरदा के जिम्मेदारों द्वारा खराब हैंडपंप की कोई सुध नहीं ली जा रही! विदित रहे 23 जुलाई 2023 को राजस्थान की राजनीति न्यूज़ पेपर ने ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते आमजन को नहीं मिल पा रही परेशानियों से राहत नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी! जिसमें खराब हैंडपंप की समस्या को प्रमुखता से लिया था! पुजारी विमल कुमार शर्मा एवं धर्म प्रेमी छोटू लाल नागर, देवलाल नागर, कन्हैया लाल, गीता बाई, बिना बाई, एवं स्थान से जुड़े अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप की खराबी के कारण गुरु महाराज की सेवा एवं श्रावण मास के चलते देव स्थान पर आने वाले यात्रियों एवं श्रवण सोमवार का उपवास करने वाली महिलाओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है!
पुजारी ने बताया कि हैंडपंप की खराबी को लेकर ग्राम विकास अधिकारी नवीन जैन को कहीं बार अवगत कराया गया लेकिन बार बार यह कह कर आश्वासित कर दिया कि रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज रखी है जल्द हैंडपंप ठीक हो जाएगा !
लेकिन आज एक माह से ऊपर हो जाने के बावजूद हैंडपंप सही नहीं हुआ! 23 जुलाई को न्यूज़पेपर में खबर निकलने के बाद ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार जैन ने फोन कर कहा कि तुम लोगों ने मेरी खबर न्यूज़पेपर में प्रकाशित करवाई है अब तुम्हारा हैंडपंप जल्द ठीक हो जाएगा शायद मीडिया करवा दे!
राम खिलाड़ी मीणा जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता नैनवा
अरनेठा गांव में हैंडपंप खराब है ऐसी कोई रिपोर्ट ग्राम पंचायत आंतरदा द्वारा विभाग को नहीं भिजवाई गई है मीडिया के माध्यम से पता चला है!
पहले के काफी हैंडपंप पेंडिंग पड़े हैं समय लगेगा करीब एक हफ्ता बाद ठीक करवा दिया जाएगा!
आरोपों के कटघरे में ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार जैन*-23 जुलाई को हुई खबर प्रकाशित में ग्रामीण शरद सैनी बताया स्कूल के मुख्य रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत राजस्थान पोर्टल पर की गई थी लेकिन ग्राम सचिव नवीन कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने की झूठी रिपोर्ट तैयार कर पेस कर दी गई , मुकेश कुमार नागर ने 3 वर्षों से जॉब कार्ड नहीं बनाने एवं छोटू लाल नागर, राम लक्ष्मण द्वारा सन् 2021-22 में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे गांव संग अभियान केंप में पट्टे आवंटन हेतु लगाई गई फाइलों पर पट्टा जारी नहीं करने के पीछे ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार जैन कि अपनी मांगे मनवाने का आरोप लगाया गया था ! जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता राम खिलाड़ी मीणा के वर्ज़न से यह स्पष्ट हो जाता है कि ग्राम सचिव नवीन कुमार जैन लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करता है शायद अपनी मांगे मनवाने के लिए आम जनता को जानबूझकर परेशान करता है! 2 दिन में हैंडपंप ठीक नहीं हुआ तो शासन सचिव एवं जिला कलेक्टर को लिखेंगे ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत आंतरदा के जिम्मेदार आम जनता का कोई भी कार्य समय पर नहीं कर रहे हैं जानबूझकर परेशान कर रहे हैं
अगर 2 दिन में हैंडपंप ठीक नहीं हुआ और अन्य समस्याओं से राहत नहीं मिली तो शासन सचिव एवं जिला कलेक्टर को ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखेंगे!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.