प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी ने वीरों और नायिकाओं की भूमि को दुख और बदनामी के दलदल में बदल दिया है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य (राजस्थान) के लोग कांग्रेस सरकार को ‘उखाड़ने’ के लिए तैयार हैं और राज्य में भाजपा के अभियान से लोगों को ‘बढ़ावा’ मिलेगा.
अपने संदेश में, पीएम ने लिखा, ‘कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है. राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है.’
बेटियों के मान में चलो,
गरीबों के उत्थान में चलो,
दलित सम्मान में चलो,
किसान का दर्द भी सुनो,
हुंकार भरो…
भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले प्रशासन के तहत कथित भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, चरमराती कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के विरोध में मंगलवार को राजस्थान सरकार के सचिवालय के ‘घेराव’ की घोषणा की है. यह विरोध प्रदर्शन राज्य में जहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, वहां चुनावों से पहले भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का हिस्सा है.
राजस्थान में भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा, सुखबीर सिंह जौनपुरिया और भागीरथ चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर जमकर बरसे. पार्टी मामलों के राजस्थान प्रभारी सिंह ने आरोप लगाया कि हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में बेपनाह इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 28 जुलाई को 24 घंटे के भीतर 21 ऐसी घटनाएं सामने आईं, वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में रोजाना 17-18 बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं.
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे कांग्रेसी नेता महिलाओं के मुद्दों पर इतना शोर मचाते हैं, लेकिन जब उनकी पार्टी शासित राज्य की बात आती है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों में देश में नंबर एक है. तो वह अत्याचार के पीड़ितों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझते हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.