बिहार के सहरसा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सेप्टिक टैंक में काम कर रहे पांच मजदूरों को करंट लग गया जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई. एक जख्मी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना सहरसा के महिषी प्रखंड के महिसरो गांव की है.
परिजनों ने बताया कि पांचो मजदूर नवनिर्मित शौचालय टंकी में काम करने अंदर गए थे. इसी दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर राजकुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, महिसरहो गांव निवासी कैलाश चौधरी के घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान सोमवार शाम करीब पांच बजे नवनिर्मित शौचालय टैंक में सटरिंग खोलने के लिए गृह स्वामी चौधरी राज मिस्त्री और मजदूर के साथ टैंक में घुसे. भीतर जाते ही दम घुटने से सभी लोग बेहोश हो गए.
बताया जाता है कि टैंक का दीवार तोड़कर किसी तरह सभी को बाहर निकला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एक गंभीर रूप से पीड़ित है जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतकों में अशर्फी साह, सुशील कुमार, कैलाश चौधरी और शंभू शामिल हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.